अग्रवाल समाज का तहसील स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न,251 भामाशाहों को किया सम्मानित

 

भामाशाहों के सहयोग से गरीब व असहाय बच्चों को दिलायें शिक्षा : एडीएम 

अग्रवाल समाज का तहसील स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न,251 भामाशाहों को किया सम्मानित

@ । सपोटरा

तहसील अग्रवाल समाज के तत्वावधान में गुरुवार को कस्बे की नवीन अग्रवाल धर्मशाला में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम गोयल की अध्यक्षता तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आतिथ्य में तहसील स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 251 भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

तहसील महामंत्री दिनेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ एडीएम गौरव अग्रवाल ने भामाशाहों के सहयोग से गरीब व असहाय परिवार के बालक-बालिकाओं को शिक्षा दिलाकर समाज को नई दिशा दिलाने पर जोर दिया गया। दूसरी आेर उन्होने मनुष्य को पद से ऊंचा नही होना बताकर कर्म से ऊंचा होना बताया। उन्होने भामाशाहों को दरियादिली दिखाते हुऐ समाज की एकता व अखंडता बनाये रखने पर बल दिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गाेयल व गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने विधवा पेंशन कोष में सहयोग देने वाले भामाशाहों की सराहना करते हुऐ सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंहल,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बजाज,मंडरायल तहसील अध्यक्ष किस्तूरचंद,पूर्व तहसील अध्यक्ष रामभरोसीलाल पंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ राजनीतिक क्षेत्र में एकजुट होकर समाज की एकता का संदेश देने,भामाशाहों को बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने व युवा पीढ़ी को दुर्व्यसनों को त्याग कर समाज के प्रति समर्पित भाव रखकर संगठित रहने पर जोर दिया। तहसील अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ सामाजिक कार्यक्रमों को भाईचारा व एकता का प्रतीक बताया गया। वहीं वक्ताओं ने सामूहिक विवाह सम्मेलन,प्रतिभा सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। इससे पूर्व अतिथियों ने अग्रकुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन व कुलदेवी मां लक्ष्मी के चित्रपट्‌ट पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया गया। वहीं तहसील पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूनम भंडारी एंड ग्रुप द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर शमां बांधे रखी। तत्पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। मंच संचालन अशोक अडूदा व दिनेश चौधरी ने किया।

251 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

अग्रवाल समाज के भामाशाह सम्मान समारोह में विधवा पेंशन निधि में आर्थिक सहयोग देने वाले समाज की 16 ईकाईयों के 251 भामाशाहों का अतिथियों ने शॉल,माला,स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महामंत्री दिनेश चौधरी ने बताया कि वर्ष 2001 से शुरु विधवा पेंशन में तहसील की 40 विधवाओं को 500 रुपए प्रति मासिक पेंशन दी जा रही है। दूसरी ओर विकलांग व गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्चशिक्षा के लिए सहयोग देने का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान फूलचंद मित्तल करणपुर,मिट्‌ठनलाल नादौती,हरिप्रसाद करौली,पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश दीवान,सुरेश गुप्ता चौड़ागांव,घनश्याम बिड़ला,प्रहलाद आल्या सपोटरा,मुकुटबिहारी,बजरंगलाल सिंहल,लक्ष्मीकुमार गर्ग,रमेश किशोरपुरा,महिला संरक्षक हेमलता चौधरी,युवा अध्यक्ष रवि सिंहल,अतुल व बबलू चौधरी,मनीष,अवधेश,हनुमान सिंहल,मदनी सर्राफ आदि अग्रबंधु उपस्थित थे।

रिपोर्ट- रवि सिंहल सपोटरा # 9983409350