अग्रवाल युवा संगठन की बैठक संपन्न,अग्रसेन जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा
अग्रवाल युवा संगठन कार्यकारिणी की बैठक पुरानी अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार शाम को रवि सिंहल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अग्रसेन जयंती की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
महामंत्री राहुल सर्राफ ने बताया कि बैठक में 21 सितंबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर विशाल एवं भव्य कलश व शोभायात्रा निकालने के साथ सजीव झांकियां सजाने का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर अग्रसेन जयंती पर सात दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव 2017 के दौरान विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित करने पर सर्वसम्मति व्यक्त की गई।
बैठक में जयंती पर कस्बे के प्रत्येक घरों में संध्या को दीप जलाने का आग्रह करने के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। इस दौरान अग्रवंशज पुस्तिका के द्वितीय संस्करण के प्रकाशन के लिए विज्ञापन व शेष परिवार नामांकन एकत्र करने पर जोर दिया गया। वहीं वेबसाइट डिज़ाइनर अनिल सपोटरा (खावदा) के सहयोग से अग्रवाल समाज सपोटरा की बेबसाईट जयंती कार्यक्रम में लांच करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से राकेश गुप्ता पटवारी को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। जिसके लिए कार्यकर्ताओं की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में बबलू चौधरी,सीताराम भूतिया,मनीष,हनुमान,अवधेश,अतुल,संजय सिंहल,राकेश गुप्ता,सुधीर गर्ग,विनोद गुप्ता,पवन दीवान,रोहित बजाज आदि उपस्थित थे।