अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित

उपखंड मुख्यालय की नवीन अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को युवा,कर्मचारी व व्यापारी वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अग्रबंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अग्रवाल युवा संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री अतुल चौधरी ने बताया कि अग्रवाल युवा व महिला संगठन के तत्वावधान में 17 सितंबर से शुरू 5 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं,महिलाओं व युवाओं ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्हाेने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में सरिता पुत्री कृष्णगोपाल अग्रवाल ने प्रथम व वैभव सिंहल पुत्र राकेश गुप्ता ने द्वितीय,कक्षा 9 से 10 में मोहित पुत्र गोविंद गर्ग,पुष्पेन्द्र पुत्र रामहरी गर्ग ने प्रथम व कनक पुत्र भगवानलाल गुप्ता ने द्वितीय स्थान,कक्षा 9 से 12 वीं की निबंध प्रतियोगिता में अंजलि पुत्री गोविंद गर्ग ने प्रथम व चेतन पुत्र बनवारी सर्राफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

agrwal-sapotra-1

 

इसी प्रकार चम्मच दौड़ में रोहित चौधरी प्रथम व अदिती जिंदल ने द्वितीय स्थान,कक्षा 6 से 8 की लंबी कूद में दिवस गुप्ता ने प्रथम व मोहित गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ तरूण वर्ग की कबड्‌डी प्रतियोगिता में रायल्स चैलेंजर्स सपोटरा ने अग्रसेन क्लब को 14 अंको से शिकस्त देकर विजेता का खिताब जीता है।

महिला संगठन अध्यक्ष अंजू सिंहल ने बताया कि महिलाओं की चेहरे पर बिंदिया लगाना में रमा पत्नी शिवकुमार ने प्रथम,कृष्णा व मंजू देवी ने द्वितीय,एक तीली से मोमबत्ती जलाना प्रतियोगिता में गीता देवी पत्नी रमेशचंद व कविता पत्नी विष्णु ने द्वितीय,फूले हुऐ गुब्बारे फोड़ना में चंचल गुप्ता ने प्रथम व डोली गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं मुंह से टब में गेंद ड़ालना प्रतियोगिता में अर्चना,खूशबू गुप्ता,मीनू गुप्ता व पुनीता गुप्ता अव्वल रही। जिन्हे 21 सितंबर को अग्रसेन जयंती समारोह में पुरुस्कृत किया जावेगा। इसी प्रकार व्यापारी,कर्मचारी व युवा वर्ग की कबड्‌डी प्रतियोगिता में भी रायल चैलेंजर्स सपोटरा ने विजेता का खिताब जीता है।