अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अनिल जिंदल ने प्रदेशाध्यक्ष की सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। जिंदल ने बताया कि शिंभूदयाल गुप्ता हिंडौन सिटी को महामंत्री,उपाध्यक्ष पद पर लोकेश अग्रवाल कैलादेवी,एड़वोकेट प्रमोद सिंहल करौली,श्रीलाल अग्रवाल कुड़गांव,देवेन्द्र गुप्ता सूरौठ,प्रचार प्रसार मंत्री पद पर अतुल चौधरी सपोटरा,जिला मंत्री पद पर बालकृष्ण गुप्ता सपोटरा,विष्णु बजाज कैलादेवी,चंद्रप्रकाश सिंहल नारौली,मनीष सिंहल सपोटरा,बंटी अग्रवाल करौली,अनूप अग्रवाल हिंडौन,हिमांशु टोड़ाभीम,प्रवक्ता पद पर विजय चौधरी,मीड़िया प्रभारी सौरभ गोयल तथा विष्णु चोकड्यात नारौली डांग,विष्णु मोदी कैलादेवी,सतीश गुप्ता कुड़गांव,राहुल गुप्ता हिंडौन,मनीष अग्रवाल करौली,नरेन्द्र गुप्ता करौली को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है। जिला महामंत्री ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी की बैठक शीघ्र आस्थाधाम कैलादेवी में आयोजित की जावेगी। जिसमें संगठन के विस्तार के साथ आगामी दिनों में सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जावेगी।