शेरोवाली के जयकारों के साथ गूंजी डांडिया की खनक
अग्रवाल समाज न्यूज अपड़ेट। सपोटरा
उपखंड मुख्यालय के मंगलम मैरिज होम में शुक्रवार की रात्रि को नवरात्रा समापन के अवसर पर अग्रवाल महिला संगठन के तत्वावधान में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रहलाद आल्या,समाजसेवी पुरुषोत्तम बजाज,जिला महामंंत्री अशोक बजाज,तहसील मंत्री दिनेश चौधरी,उपसरपंच पूजा भूतिया तथा पंसस निर्मला गुप्ता ने अग्रसेनजी महाराज तथा मां दुर्गा के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
महिला अध्यक्ष अंजू सिंहल ने बताया कि कस्बे की अग्रवाल महिलाओं व युवतियों ने धार्मिक गीतों की धुनों पर जमकर डांडिया नृत्य किया गया तथा महिलाओं ने टोलियां बनाकर गरवा नृत्य करते हुए दुर्गा मां के जयकारे लगाये गये। दूसरी ओर रंग-बिरंगे परिधान व डांडियां की खनखनाहट ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अंजू सिंहल व संरक्षक हेमलता चौधरी ने महिलाओं को संगठित होकर सामाजिक कार्यक्रमों में रूचि बढ़ाने पर जोर दिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अापसी प्रेम का प्रतीक बताया गया। इस दौरान अग्रवाल समाज के फूलचंद बजाज,दिनेश सर्राफ,महामंत्री मुकुट बिहारी गोयल, युवा संगठन के अध्यक्ष रवि सिंहल,राहुल सर्राफ,मनीष चकलिया,अजय बुकसेलर,अवधेश,अतुल चौधरी,अशोक सिंहल,राहुल पतंजलि,हरिओम सर्राफ,रोहित बजाज,सीताराम भूतिया,मदनमोहन सर्राफ,महिला संगठन की हेमलता चौधरी,ललिता गुप्ता,अाशा सिंहल,इंद्रा देवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया।