डिजिटल हुआ अग्रवाल समाज सपोटरा,अग्रबंधुओं में भारी उत्साह

310 परिवारों की पूरी जानकारी एक क्लिक पर ,अग्रवाल युवा संगठन ने बनाई बेबसाईट

राजस्थान प्रदेश में पहली बार सपोटरा अग्रवाल युवा संगठन ने एक ऐसी बेबसाइट तैयार की है,जिसको आप कहीं भी घर बैठे अपने मोबाईल या कम्प्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक पर अग्रवाल समाज के 310 परिवारों की संपूर्ण जानकारी ले सकते है। जिसमें 310 परिवारों को 52 कैटेगरी में विभाजित कर बेबसाइट पर डिस्प्ले किया गया है। अग्रवाल युवा संगठन ने समाज को डिजिटल करने के लिए बेबसाईट लांच करने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है। जिसकी लांचिंग नवीन अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में रामभरोसी लाल पंसारी की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंहल के मुख्य आतिथ्य एवं अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश गोयल,प्रदेश महामंत्री प्रदीप आर्य,जिला महामंत्री अशोक बजाज,तहसील महामंत्री दिनेश चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष अनिल जिंदल,डॉ. देवेन्द्र गुप्ताउपसरपंच पूजा गुप्ता व पंसस निर्मला गुप्ता के द्वारा अग्रवाल समाज सपोटरा की बेबसाईट लांच कराई गई। जिसे देखने के लिए अग्रबंधुओं में भारी उत्साह रहा। लोग बेबसाईट को देखने के साथ सोशल मीड़िया पर शेयर करने में जुटे है।

Agrwal-sapotra news

अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष रवि सिंहल ने बताया कि कस्बे के सॉफ्टेवयर इंजीनियर अनिल गुप्ता खावदा वाले हाल निवासी जयपुर ने सपोटरा अग्रवाल समाज के परिवारों की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर देखने के लिए बेबसाईट तैयार की गई। जिस पर युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सपोटरा अग्रवाल समाज के 310 परिवारों से घर-घर जाकर नामांकन पत्र भरवाकर एकत्र किये गये। जिनको महज 15 दिन में बेबसाईट पर प्रत्येक परिवार की संपूर्ण जानकारी मुखिया की फोटो सहित अपलोड़ की गई।

बेबसाइट पर यह जानकारी रहेगी उपलब्ध
बेबसाइट पर अग्रवाल समाज सपोटरा के 310 परिवारों की कैटेगरी में किसी परिवार पर क्लिक करने के बाद परिवार के मुखियाओं के नाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। तत्पश्चात मुखिया के नाम पर क्लिक करने के पर उसके परिवार के सदस्यों के नाम,योग्यता,उम्र,व्यवसाय,पता,विवाहित या अविवाहित की जानकारी के साथ मुखिया के फोटो व मोबाईल नंबर की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा सपोटरा क्षेत्र व अग्रवाल समाज की ताजा खबरों,समाज के संगठन के पदाधिकारी व सदस्य,अग्रवाल समाज की जनगणना,वैवाहिकी की जानकारी भी साझा की जावेगी और अग्रकुल के प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी महाराज को भी चित्रांकित किया गया है। दूसरी ओर इसी संदर्भ में अग्रवंशज पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का भी शीघ्र प्रकाशन किया जावेगा।

कभी भी करा सकेंगे ऑनलाईन अपड़ेट
साॅफ्टवेयर इंजीनियर अनिल गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज की बेबसाईट पर परिवार की किसी भी जानकारी को समय-समय पर अपड़ेट कराया जा सकता है। परिवार के मुखिया बेबसाईट पर दर्ज शिकायत या सुझाव पैनल में जाकर आवेदन करने के साथ अग्रवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष ऑफलाईन आवेदन कर अपने परिवार में सदस्यों के बढ़ने-घटने,योग्यता आदि की जानकारी परिवर्तित करा सकते हैं।

सभी अग्रवाल बंधुओं से निवेदन है कि युवा अध्यक्ष रवि सिंहल के मोबाईल नं. +91-9983409350 पर संपर्क कर करेक्शन करा सकते है।

 

बेबसाईट लांचिंग कार्यक्रम 21 सितंबर 2017