युवा शक्ति के समर्थन से ही समाज का विकास संभव : जिलाध्यक्ष

अग्रवाल युवा संगठन की बैठक संपन्न,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत
अग्रवाल युवा संगठन की बैठक रविवार सांय को मंगलम मैरिज होम में पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष अनिल जिंदल के आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के अभिनंदन करने के साथ संगठनात्मक गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। दूसरी ओर अक्टूबर माह में जिला स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल जिंदल ने युवाओं को एकजुट होकर समाज के प्रति सजग रहने व सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाकर समाज के विकास में सहयोग करने पर जोर दिया। उन्होने युवाओं को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की सदस्यता लेने तथा लाभों की जानकारी दी गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनिल नेता,शिवकुमार गुप्ता व ब्रह्मालाल गर्ग,अध्यक्ष रवि सिंहल ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का माला व साफा पहनाने के साथ स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।

दूसरी ओर अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अग्रोहा व वैष्णोदेवी बस यात्रा की सफल क्रियांविती पर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष मनीष सिंहल द्वारा बस यात्रा के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। वहीं सपोटरा कस्बे की अग्रवंशज पुस्तिका के शीघ्र प्रकाशन व विमोचन तथा तहसील अग्रवाल युवा संगठन के गठन के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। बैठक में आगामी वर्ष में संगठन के तत्वावधान में द्वितीय ग्रीष्मकालीन भ्रमण बस यात्रा ले जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान सर्वसम्मति से विनोद गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा रोहित बजाज को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। मंच संचालन अशोक सिंहल ने किया। बैठक में राहुल सर्राफ,अजय गर्ग,पवन दीवान,अतुल व बबलू चौधरी,संजय,हनुमान,विष्णु नारौली,मुकुटबिहारी गोयल,बालकृष्ण,हरिओम,मनीष,सुधीर,बंटी आदि उपस्थित थे।