अग्रवाल युवा संगठन के तत्वावधान में बुधवार को मंगलम मैरिज होम से अग्रवाल समाज की आग्रोहा धाम व वैष्णाेदवी की प्रथम बस यात्रा रवाना हुई। जिसको अध्यक्ष प्रहलाद आल्या,जिला महामंत्री अशोक बजाज,तहसील महामंत्री बजरंगलाल,उपसरपंच पूजा भूतिया,पुरुषोत्तम बजाज ने हरी झांडी दिखाकर रवाना किया।
युवा अध्यक्ष रवि सिंहल ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में समाजबंधुओं ने वैदिक मंत्रों से गणेशजी व अग्रसेन जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात अतिथियों ने धार्मिक यात्रा को भाईचारा व एकता प्रतीक बताते हुऐ अनुशासन व प्रेम-प्यार व आपसी सहयोग का पाठ पढ़ाया गया। बस यात्रा में 10 लोगों ने भाग लिया। यात्रा 25 को अग्रोहाधाम,26 को वैष्णोदेवी,28 को स्वर्णमंदिर अमृतसर तथा 29 को सालासर व खाटूश्यामजी होते हुए 30 को सपोटरा पहुंचेगी।