जय अग्रसेन@ करौली जिला मुख्यालय पर 17 फरवरी फुलेरा दौज के अवसर पर करौली जिला वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
स्थान- कृषि उपज मंडी,मैग्जीन,करौली
दिनांक- 17 फरवरी 2018 शनिवार (फुलेरा दौज)
रजिस्ट्रेशन शुल्क- 11 हजार प्रति
नोट- सम्मेलन में विवाह हेतु लड़के की आयु 21 व लड़की की आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। जिसका प्रमाण रजिस्ट्रेशन कराते समय उपलब्ध कराना होगा।
इच्छुक वर-वधू अपना पंजीयन निम्न मोबाईल नंबरों पर संपर्क कर 31 जनवरी तक आवश्यक रूप से करा लेवें।
मोबाईल नं. 9414030622, 9828563321, 9799081572