अग्रवाल युवा संगठन ने कराया ग्रीष्मकालीन सैर सपाटा,45 अग्रबंधुओं ने लिया भाग
@ सपोटरा
अग्रवाल युवा संगठन के तत्वावधान में 21 मई को कस्बे के मंगलम मैरिज होम से अग्रवाल समाज का एक 45 सदस्यीय दल सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन धार्मिक भ्रमण पर रवाना हुआ।
अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष रवि सिंहल ने बताया कि अग्रवाल समाज का 45 सदस्यीय दल हरिद्वार,ऋषिकेश,देहरादून,मंसूरी व वृंदावन के लिए रवाना हुआ। रवानगी कार्यक्रम को संबोधित करते अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बजाज,ईकाई अध्यक्ष प्रहलाद लाल गुप्ता,समाजसेवी पुरुषोत्तम बजाज,पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवकुमार गुप्ता,तहसील महामंत्री दिनेश चौधरी,भाजयुमो जिला मंत्री सीताराम भूतिया ने धार्मिक यात्रा को भाईचारा व एकता का प्रतीक बताते हुऐ युवाओं को भारतीय सभ्यता व संस्कृति के संस्कार जीवन चरित्र में आत्मसात होना बताया गया। वहीं यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दी गई।
यात्रा के दौरान वातानुकूलित बस में यात्रियों ने प्रतिदिन भजन कीर्तनों के साथ हांस्य कविताओं का प्रसंग सुनाकर लुत्फ उठाया गया। यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के लिए युवा संगठन के अध्यक्ष रवि सिंहल,कोषाध्यक्ष मनीष सिंहल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता,विशेष सलाहकार मंत्री बबलू चौधरी,प्रचार-प्रसार मंत्री अतुल चौधरी व कार्यकारिणी सदस्य मदनमोहन सर्राफ रहे।